उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेश पर कई बदलाव किए हैं. रेलवे ने स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ये बदलाव किए हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो. कहा जा रहा है कि रेलवे ने यात्रियों के कन्वीनियंस के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर कुछ रास्तों को बंद किया है, तो कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. हालांकि, रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी सहुलियत हुई है. उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए भीड़ में भटकना नहीं पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे ने इन बदलावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों का भार बहुत अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही होने पर भगदड़ की स्थिति भी बनने की आशंका रहती है. वहीं, भीड़ की वजह से यात्रियों को अपने प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है. यही वजह है कि रेलवे ने पहले ही सावधानी बरतते हुए अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई चीजों में बदलाव किया है. इसलिए अजमेरी गेट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए.
खास बात यह है कि रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले ही स्टेशन पर आने की अपील की है, ताकि प्लेटफॉर्म पर अचानक भीड़ न बढ़े. इससे भगदड़ की स्थिति बन सकती है. अगर आपकी ट्रेन रात 10 बजे की है, तो आप एक घंटा पहले 9 बजे ही स्टेशन पहुंच जाएं. दरअसल, कल ही खबर आई थी कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. इससे कई यात्री घायल हो गए. ऐसे में उत्तर रेलवे का यह निर्णय यात्रियों के हित में है.