वैश्विक स्तर पर एपल का दबदबा जारी है. ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में एपल का iPhone 15 सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल रहा है. हाल में जारी एक नए रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एपल के आईफोन सीरीज का एक साल पुराना मॉडल iPhone 15 को ग्लोबली सबसे ज्यादा खरीदा गया है.
रिपोर्ट में क्या आया सामने?
हाल में काउंटरपॉइंट रिसर्च का एक रिपोर्ट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के तीसरे तिमाही में iPhone 15 दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है. इसके बाद दूसरे और तीसरे पायदान पर iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro शामिल हैं. मालूम हो कि एपल ने आईफोन के 15 सीरीज को 1 साल पहले यानी 2023 में लॉन्च किया था. रिसर्च में आईफोन 14 भी शामिल है. लिस्ट में आईफोन 14 सातवें स्थान पर है. आईफोन के सेल में आई उछाल के पीछे का एक कारण भारत में हाल शुरू हुआ फेस्टिवल सेल भी हो सकता है. इस दौरान लोगों ने बड़े स्तर पर शॉपिंग की थी.
रिसर्च की सूची में सैमसंग के 5 मॉडल भी शामिल हैं. इनमें चार A-सीरीज के मोबाइल शामिल हैं वहीं एक मॉडल सैमसंग Galaxy S24 भी है.
क्या है iPhone 15 में खास?
एपल के iPhone 15 में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है. सबसे ज्यादा खास इसका टाइप-सी चार्जिंग पाइंट है. एपल ने पहली बार अपने स्मार्टफोन में टाइप सी चार्जिंग पाइंट जोड़ा है. इसके साथ डायनेमिक डिसप्ले की सुविधा भी यूजर्स को दी गई थी. स्टोरेज की बात करें तो 6GB रैम के साथ इसके तीन वैरिएंट आते हैं. 12GB, 256 GB और 512 GB. इसके साथ ही आईफोन में iOS 17 का ओएस मिलता है. फोटोग्राफी के लिए यूजर को 48 MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है. इससे इतर इसमें 3349 mAh की बैटरी भी मिलती है.
Published: November 8, 2024, 19:14 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.