उत्तर प्रदेश में लहसुन की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में लहसुन की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है. इसके लिए राज्य सरकार लहसुन की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी मुहैया करवाएगी. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से प्रदेश में लहसुन का रकबा और उत्पादन बढ़ जाएगा. इससे किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी.
उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार ने यूपी में लहसुन के रकबे का बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत एक खास योजना बनाई गई है. इस योजना को प्रदेश के 45 जिलों में लागू किया जाएगा. खास बात यह है कि इस योजना के ऊपर केंद्र सरकार 60 फीसदी और यूपी सरकार 40 फीसदी अमाउंट खर्च कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, उद्यान विभाग ने यूपी में लहसुन का रकबा बढ़ाने के लिए इनपुट लागत 30 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तय की है. इसके ऊपर 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. यानी अगर किसान एक हेक्टेयर में लहसुन की खेती करते हैं, तो 12 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. किसान को मिनिमम 0.2 हेक्टेयर और मैक्सिमम 4.0 हेक्टेयर तक लहसुन खेती करने पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बड़ी बात यह है कि किसानों को सब्सिडी का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.
लहसुन की खेती करने वाले किसानों को इसका बीज राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. बीज का रेट 370 से 390 रुपये प्रति किलो होगा. अगर किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर रजिस्ट्रेश कर सकते हैं. अगर आप इस सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो उद्यान अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं.
भगोदी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, बलिया, हाथरस, लखनऊ, सहारनपुर, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, कानपुर, इटावा, कन्नौज, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, महराजगंज, बांदा, हमीरपुर, जालौन, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, झांसी, अयोध्या