1 जनवरी से बदल जाएगा UPI से जुड़ा यह नियम, यूजर्स को होगा फायदा

UPI पेमेंट की पहुंच को बढ़ाने और यूजर्स की सहूलियत के लिए इससे जुड़े नियम में बदलाव किया जा रहा है. यह नियम UPI 123Pay के लिए है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. तो क्‍या होंगे बदलाव और इससे यूजर्स को क्‍या होगा फायदा आइए जानते हैं.

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

नया साल आते ही हमारे कैलेंडर के साथ-साथ UPI से जुड़ा नियम भी बदल जाएगा. अब इसके जरिए पेमेंट करना और आसान हो जाएगा, क्‍योंकि RBI ने UPI 123Pay के लिए ट्रांजैक्‍शन लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है. नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. इस बदलाव के तहत UPI 123Pay के यूजर्स को अपने पेमेंट के लिए OTP यानी वन टाइम पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. ये ट्रांजैक्शन को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद करेगा.

कितनी बढ़ाई गई ट्रांजैक्शन लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फैसला लिया है कि UPI 123Pay के जरिए अब कस्‍टमर्स 5000 रुपये की जगह 10,000 रुपये तक की ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. यह बढ़ोतरी उन लाखों यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगी जो फीचर फोन के जरिए पेमेंट करते हैं, क्योंकि UPI 123Pay में आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर सकते हैं.

UPI 123Pay में मिलते हैं ये 4 विकल्‍प

UPI 123Pay में यूजर्स को पेमेंट के लिए 4 विकल्‍प मिलते हैं, जिनमें से एक है IVR नंबर. इसके तहत फीचर फोन यूजर्स IVR नंबर (जैसे 080-45163666, 08045163581, और 6366200200) पर कॉल करके अपनी UPI ID को वेरीफाई कर सकते हैं और फिर निर्देशों का पालन करते हुए पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप पेमेंट के लिए मिस्ड कॉल, OEM-embedded Apps, और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं.

कब हुई थी UPI 123 Pay सर्विस की शुरुआत?

UPI का इस्‍तेमाल अब भारत के छोटे शहरों और गांव तक में जमकर होता है. यह भुगतान का लोकप्रिय विकल्‍प है. इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही साल 2022 मार्च में UPI 123 Pay फीचर की शुरुआत की गई गई थी. श्रीलंका समेत कई देशों में भी UPI सर्विस की शुरुआत हो चुकी है. यही वजह है कि सरकार इसे लेकर नए-नए बदलाव कर रही है.

Published: December 30, 2024, 10:10 IST
Exit mobile version