इस कंनपी में अधिग्रहण करेगी वारी एनर्जीज
Waaree Energies: सोलर पैनल का निर्माण करने वाली देश की बड़ी कंपनियों में से एक Waaree Energies जल्दी ही एक बड़ी डील करने की तैयारी में है. शुक्रवार, 10 जनवरी को कंपनी ने शेयर बाजार फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक Enel Green Power Development एस.आर.एल की भारतीय शाखा के साथ शेयरों की खरीदारी को लेकर होने वाले एग्रीमेंट में शामिल है.
खरीद के लिए Waaree Energies, EGPIPL के 100 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण करेगी जिसकी कुल कीमत 792 करोड़ रुपये है. फाइनल प्राइस को बाद में थोड़े बदलाव के साथ तय किया जा सकता है. डील फिलहाल सरकारी मंजूरी पर निर्भर करती है जिसे अलग 3 महीने में पूरा किया जा सकता है.
कंपनी के सेहत के लिए अहम डील
कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, EGPDI के पास भारत में तकरीबन 640 मेगावाट एसी (जो कि 760 मेगावाट का डीसी) बनाने वाले, सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट है. कंपनी के पास कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं जिनमें दूसरे भागीदारों का भी हिस्सा है लेकिन उसका मालिकाना हक का बड़ा हिस्सा EGPIPL के पास है.
वारी एनर्जीज के इस डील को कंपनी के सेहत के लिए काफी बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इसको लेकर कंपनी ने कहा कि इस डील से वह अपने कारोबार के दायरे को बढ़ा सकती है. इससे कंपनी को नई ताकत मिलेगी जिससे वह अपने टारगेट को और तेजी से पूरा कर पाएगी.
क्या है कंपनी के शेयरों का हाल?
Waaree Energies के शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 10 जनवरी को NSE पर लाल रंग के साथ 2,565 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के निवेशकों को एक दिन में 1.36 फीसदी प्रति शेयर का नुकसान हुआ. पिछले 1 महीने की बात करें तो कंपनी के निवेशकों को 20.80 फीसदी का नुकसान हुआ जो तकरीबन 673 रुपये प्रति शेयर के बराबर है. हालांकि इस डील के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों का अलग रुख दिख सकता है.
Published: January 11, 2025, 11:04 IST