क्रिकेट ही नहीं पैसा कमाने में भी 'विराट' हैं कोहली, इन साइड बिजनेस से करते हैं बंपर कमाई

एक क्रिकेटर के तौर पर विराट कोहली की आय दुनिया में सबसे ज़्यादा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत, कोहली सालाना लगभग 7 करोड़ रुपये (लगभग 850,000 डॉलर) कमाते हैं.

विराट कोहली के क्‍या हैं कारोबार

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली एक जाना-माना नाम है. वह न सिर्फ अपने उम्‍दा खेल के लिए मशहूर है बल्कि क्रिकेट के मैदान में उनका हंसी-मजाक का अंदाज भी लोगों को खूब भाता है. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा से शादी करने वाले विराट कोहली एक लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. आज यानी 5 अक्‍टूबर को विराट कोहली अपना 36वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ, कमाई के सोर्स आदि के बारे में बताएंगे

सबसे महंगे क्रिकेटर

एक क्रिकेटर के तौर पर विराट कोहली की आय दुनिया में सबसे ज़्यादा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत, कोहली सालाना लगभग 7 करोड़ रुपये (लगभग 850,000 डॉलर) कमाते हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार, कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेलते हैं, जहां उन्होंने 2024 सीज़न में 15.25 करोड़ रुपये कमाए. सोशल मीडिया मार्केटिंग सॉल्यूशन प्लेटफ़ॉर्म हॉपर HQ के अनुसार, उनकी लोकप्रियता Instagram तक फैली हुई है. जिसके चलते वह एक विज्ञापन के लिए प्रति पोस्ट लगभग 11.45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वह दुनिया भर में सबसे ज़्यादा फ़ॉलो किए जाने वाले टॉप 20 पर्सनाल्‍टीज में से एक हैं.

ये हैं उनके साइड बिजनेस

ब्लू ट्राइब

क्रिकेट के अलावा कोहली कई साइड बिजनेस से तगड़ी कमाई करते हैं. इसके लिए उन्‍होंने अपनी पत्‍नी अनुष्का शर्मा के साथ प्लांट-बेस्ड मीट विकल्प पेश करने वाली कंपनी ब्लू ट्राइब में निवेश किया है.

रेज कॉफ़ी

कोहली ने मार्च 2022 में इस कॉफ़ी ब्रांड में निवेश किया, जिससे इसे अपने उत्पादन और उत्पाद रेंज का विस्तार करने में मदद मिली.

One8

यह एक एथलेटिक ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया था. इसने कम्यून नाम से रेस्टोरेंट ब्रांचेज खोलीं और स्नीकर लाइन लॉन्च करने के लिए PUMA के साथ भागीदारी की. विराट इस बिजनेस का भी हिस्‍सा हैं.

हाइपराइस

कोहली ने इस वेलनेस स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जो स्वास्थ्य उत्पाद प्रदान करता है.

चिसेल फिटनेस

विराट कोहली ने 2015 में चिसेल फिटनेस लॉन्च किया था, जिसमें भारत भर में फिटनेस सेंटर बनाने के लिए 90 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.

डिजिट इंश्योरेंस

विराट ने अनुष्का के साथ मिलकर डिजिट इंश्योरेंस में 2.2 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो अब भारत के बीमा बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी है.

यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज प्राइवेट लिमिटेड

उन्‍होंने 2020 में इस फैशन कंपनी में 19.3 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिससे लाइफस्टाइल सेक्टर में उनके पोर्टफोलियो में इज़ाफा हुआ.

Wrogn

कोहली इस फैशन ब्रांड के मालिक हैं, जो हाल ही में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का स्‍पॉन्‍सर बना है.

गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

कोहली ने बेंगलुरु स्थित इस गेमिंग स्टार्ट-अप में 33.42 लाख रुपये का निवेश किया है, जिससे उनकी तगड़ी कमाई होती है.

इसके अलावा विराट कोहली के पास इंडियन सुपर लीग की एक फुटबॉल टीम एफसी गोवा में 12% की हिस्सेदारी है, जो फुटबॉल में उनकी रुचि को दर्शाता है. साथ ही कोहली और अनुष्का ने दिल्ली में दक्षिण अमेरिकी रेस्टोरेंट नुएवा को लॉन्च किया था.

शाहरुख और रणवीर को भी देते हैं मात

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू काफी ज्‍यादा है. यही वजह है कि वह शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सितारों से भी आगे निकल गए हैं. क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, विराट की ब्रांड वैल्यू 29% बढ़कर $227.9 मिलियन (लगभग 1,900 करोड़ रुपये) हो गई है. सोशल और डिजिटल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी ने उन्हें भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिटी एंडोर्सर्स में से एक बना दिया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, वे प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट 7.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करते हैं.

Published: November 5, 2024, 14:58 IST
Exit mobile version