अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा इसके लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है. यूएस समेत तमाम देशों की भी इस पर नजर है. चूंकि अमेरिका का पूरी दुनिया में दबदबा है ऐसे में यहां के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति पर खुद के देश समेत पूरी दुनिया को मैनेज करनी की अहम जिम्मेदारी होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि आखिर अमेरिका के राष्ट्रपति की कमाने संभालने वाले की सैलरी कितनी होती है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो हम आपको उनके वेतन, भत्ते और दूसरी सुविधाओं के बारे में बताएंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति को दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता है. वह एक सरकारी सेवक होता है, जिसकी जनता के प्रति जवाबदेही होती है. उन्हें देश के सरकारी खजाने से भुगतान किया जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का वेतन औसत देशवासी से छह गुना ज्यादा होता है, लेकिन यह अमेरिका के टॉप अमीरों की औसत आय से कम होता है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नागरिक सालाना 63 हजार 795 डॉलर (करीब 53 लाख रुपये) कमाता है. वहीं अमेरिका का एक रईस शख्स सालाना औसतन 7 लाख 88 हजार डॉलर कमाते हैं, यानी यह रकम लगभग 6 करोड़ 28 लाख रुपये होती है. मगर अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी रईसों से लगभग आधी होती है. वर्तमान यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन को सालाना 4 लाख डॉलर यानी 3.36 करोड़ रुपये वेतन बतौर सैलरी मिलती है. इसके अलावा राष्ट्रपति को कुछ दूसरी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति को वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में फ्री में रहने को मिलता है. यह उनका आधिकारिक निवास और कार्यालय होता है. यहां रहने के लिए उन्हें खुद से कुछ खर्च नहीं करना पड़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जब पहली बार व्हाइट हाउस में एंट्री करते हैं तो उन्हें एक लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपये दिए जाते हैं. इससे वह अपने हिसाब से घर की सजावट करा सकते हैं.
यूएस राष्ट्रपति को एंटरटेनमेंट से लेकर स्टाफ़ और कुक आदि के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानी क़रीब 60 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा उनकी सभी हेल्थ सर्विसेज फ्री होती हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति को यात्रा के लिए लग्जरी गाड़ी भी मिलती है, इनमें एक लिमोजिन कार, एक मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन नामक एक हवाई जहाज मिलता है. ये नई टेक्नोलॉजी और संचार प्रणालियों से लैस होती हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरफ़ोर्स वन हवाई जहाज को विशेष सुविधाओं से लैस किया जाता है, इसे ‘फ्लाइंग कैसल’ और ‘फ्लाइंग व्हाइट हाउस’ के नाम से भी जाना जाता है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.