केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का गोला-बारूद की खरीदी को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार, 29 जनवरी को सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में यह मंजूरी दी गई.
भारत के लिए इस ऑर्डर का सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि ये रॉकेट लॉन्चर घरेलू स्तर पर बनाए जाएंगे यानी यह रॉकेट पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे. डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट के मामले में ये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इस ऑर्डर में पहले से बेहतर रेंज वाले पिनाका रॉकेट और एरिया डिनायल म्यूनिशन शामिल हैं. आइए जानते हैं आखिर भारत में इन मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर को कौन सी कंपनी बनाएगी.
कौन बनाएगा भारत में पिनाका रॉकेट?
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट को दो कंपनियां- Munitions India Ltd और Economic Explosives Ltd बनाएंगी. आइए इसके बारे में जानते हैं
Munitions India Ltd (MIL)
Munitions India Ltd (MIL) भारत की एक सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी है जो गोला-बारूद, विस्फोटक, रॉकेट और बम बनाती और बेचती है. एमआईएल, रक्षा मंत्रालय की एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) है जिसका हेडक्वार्टर पुणे में है. फिलहाल, MIL की भारत में 12 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. ये सभी यूनिट्स छोटे, मध्यम और उच्च क्षमता वाले गोला बारूद, मोर्टार, रॉकेट और हथगोले बनाती हैं.
भारत के साथ MIL के विदेश में भी ग्राहक हैं. इसमें नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, यूरोप और एशिया के देश शामिल हैं. कुछ समय पहले रूस और यूक्रेन के बीच हुए लड़ाई के दौरान एमआईएल को इंटरनेशनल स्तर पर काफी ऑर्डर मिले थे. 2020 के बजट में MIL के आवंटन में काफी वृद्धि देखी गई थी. इस पीएसयू को वित्त वर्ष 23 में 577 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 24 में 580 करोड़ रुपये और 25 में 745.45 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था.
Economic Explosives Ltd (EEL)
Economic Explosives Ltd (EEL) एक गैर सरकारी कंपनी है जो 16 अगस्त 1995 को इनकॉर्पोरेटेड हुई थी. EEL, सोलर ग्रुप का एक हिस्सा है और इसका हेड क्वार्टर नागपुर में है. यह एक पब्लिक अनलिस्टेड कंपनी है. मुख्य रूप से ये कंपनी इंडस्ट्रियल कार्यों के लिए विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर बनाती है. वहीं दूसरी ओर खनन और निर्माण में विस्फोटक सामानों का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाता है, उसमें भी इस कंपनी की अहम भूमिका है.
पिनाका रॉकेट में कितना है दम?
पिनाका रॉकेट सिस्टम की मार्क 1 की अधिकतम सीमा 45 किलोमीटर तथा मार्क 2 ER सीरीज की अधिकमत सीमा 90 किलोमीटर है. पिनाका 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकता है. यानी हर 4 सेकंड में एक रॉकेट. इसके लोडर सिस्टम,रडार और नेटवर्क आधारित सिस्टम एक कमांड पोस्ट के साथ जुड़े होते हैं. इस रॉकेट का इस्तेमाल कारगिल युद्ध के दौरान भी किया गया था.
Published: January 30, 2025, 10:52 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.