Zomato और Jio Financial जल्द बन सकते हैं Nifty 50 का हिस्सा: JM Financial

Zomato और Jio Financial Services को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है. ऐसा ब्रोकरेज फर्म JM Financial का कहना है.

निफ्टी 50 में शामिल हो सकतें हैं ये दो शेयर

शानदार मुनाफा देने के बाद जोमैटो और जियो फाइनेशियल सर्विस को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल खबर है कि Zomato और Jio Financial Services को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है. ऐसा ब्रोकरेज फर्म JM Financial का कहना है. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं.

JM Financial ने क्या कहा?

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने कहा है कि फरवरी 2025 में होने वाली समीक्षा में Zomato और Jio Financial Services को Nifty 50 इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं. यह फैसला नए F&O (फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस) इनक्लूजन के आधार पर लिया जा सकता है. Nifty 50 के मार्च में होने वाले रीबैलेंसिंग की घोषणा फरवरी 2025 में की जाएगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BPCL (भारत पेट्रोलियम) और Eicher Motors को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है.

शामिल होने के बाद इनफ्लो में आएगा बदलाव

अगर Zomato और Jio Financial Services को Nifty50 में शामिल किया जाता है, तो इनमें क्रमशः 607 मिलियन डॉलर (5,000 करोड़ रुपये से अधिक) और 372 मिलियन डॉलर (3,000 करोड़ रुपये से अधिक) का इनफ्लो आ सकता है. वहीं, अगर BPCL और Eicher Motors को इंडेक्स से हटाया जाता है तो 223-239 मिलियन डॉलर (1,800-2,000 करोड़ रुपये) का आउटफ्लो हो सकता है.

क्या चल रहा Zomato और Jio Financial Services के शेयरों के भाव?

बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इन दोनों शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी. Zomato के शेयर गुरुवार को 4 फीसदी तेजी के साथ 269.66 रुपये पर बंद हुए. वहीं Jio Financial Services के शेयर गुरुवार को 6.33 फीसदी तेजी के साथ 318.35 रुपये पर बंद हुए. हालांकि बाजार में गिरावट देखी गई थी. डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.
Published: November 15, 2024, 16:51 IST
Exit mobile version