जोमैटो ने बंद कर दी अपनी 'लीजेंड्स' सर्विस, 2 साल पहले ही हुई थी शुरू

लीजेंड्स सर्विस 2022 में शुरू की गई थी. इस सर्विस के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर फूड्स को दूसरे शहरों तक पहुंचाती थी

जोमैटो ने बंद की लीजेंड्स सर्विस

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी डिलीवरी सर्विस ‘लीजेंड्स’ को बंद कर दिया है. यह सर्विस दो साल पहले शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य एक शहर से दूसरे शहर तक फूड डिलीवर करना था. जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने इस फैसले की जानकारी 22 अगस्त को अपने X अकाउंट पर दी.

दीपिंदर ने बताया कि दो साल की कोशिशों के बाद, यह सर्विस मार्केट में फिट नहीं हो पाई. इसलिए, हमने तुरंत प्रभाव से इसे बंद करने का फैसला किया है.

कब हुई थी इसकी शुरुआत?

लीजेंड्स सर्विस 2022 में शुरू की गई थी. इस सर्विस के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर फूड्स को दूसरे शहरों तक पहुंचाती थी. लेकिन यह कोई पहला प्रोजेक्ट नहीं है जिसे जोमैटो ने शुरू करने के बाद बंद किया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी लॉजिस्टिक्स सर्विस ‘एक्सट्रीम’ को भी बंद कर दिया था.

इस साल जोमैटो का शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा

इस साल जोमैटो के शेयर में काफी तेजी देखी गई. 22 अगस्त को जोमैटो का शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 257.85 रुपए पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में शेयर ने 16.33 फीसदी, 6 महीने में 59.07 फीसदी और एक साल में 180.58 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. साल 2024 की शुरुआत से अब तक शेयर में 107.11 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Published: August 23, 2024, 11:42 IST
Exit mobile version