कॉफी से जुड़ी कंपनियों और उनके स्टॉक्स की चर्चा होनी चाहिए, वो इसलिए क्योंकि भारत का कॉफी एक्सपोर्ट एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में कॉफी एक्सपोर्ट ने रिकॉर्ड दर्ज किया है. 2024 में भारत ने 1.2 अरब डॉलर की कॉफी का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है.
वित्त वर्ष 2024-2025 में अक्टूबर तक ही 1 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया गया है. ऐसे में कॉफी कंपनियां फायदे की ओर बढ़ती दिख रही है. इस बढ़ते एक्सपोर्ट का क्या कारण है और किन कॉफी स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं? चलिए समझते हैं.
भारत में मुख्यतः दो कॉफी वेरायटी उगाई जाती हैं, एक रॉबस्टा जो भारत के कॉफी उत्पादन का 70% हिस्सा है. ये मजबूत फ्लेवर और कम लागत के कारण इंस्टेंट कॉफी के लिए लोकप्रिय है. दूसरा है, अरबिका. यह प्रीमियम और सुगंधित कॉफी है.
बता दें कि रूस और तुर्की जैसे बाजारों में इंस्टेंट कॉफी की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारत के एक्सपोर्ट का लगभग एक-तिहाई हिस्सा इंस्टेंट कॉफी का है.
2024 में रॉबस्टा की कीमतें 60% बढ़कर कई दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं है. ब्राजील और वियतनाम जैसे बड़े उत्पादकों के जलवायु संकट ने भारत के लिए मौका बनाया है.
यहां दिए गए छह दिग्गज कॉफी स्टॉक्स INDMoney से लिए गए हैं:
डिसक्लेमर– Money9 आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.