Coffee Stocks: कॉफी एक्सपोर्ट ने पार किया 1 अरब डॉलर का आंकड़ा, सेक्टर की ये कंपनियां दे सकती हैं मुनाफा

भारतीय कॉफी ने वैश्विक बाजार में अपनी एक खास पहचान बनाई है, लेकिन और मजबूत करने के लिए निर्यातकों और किसानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कॉफी एक्सपोर्ट के नए रिकॉर्ड ने निवेशकों का ध्यान कॉफी स्टॉक्स की ओर आकर्षित किया है. चलिए जानते हैं दिग्गज Coffee Stocks

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST
Photo Credit: TV9 Bharatvansh

कॉफी से जुड़ी कंपनियों और उनके स्टॉक्स की चर्चा होनी चाहिए, वो इसलिए क्योंकि भारत का कॉफी एक्सपोर्ट एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में कॉफी एक्सपोर्ट ने रिकॉर्ड दर्ज किया है. 2024 में भारत ने 1.2 अरब डॉलर की कॉफी का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है.
वित्त वर्ष 2024-2025 में अक्टूबर तक ही 1 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया गया है. ऐसे में कॉफी कंपनियां फायदे की ओर बढ़ती दिख रही है. इस बढ़ते एक्सपोर्ट का क्या कारण है और किन कॉफी स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं? चलिए समझते हैं.

कॉफी एक्सपोर्ट में उछाल का क्या कारण है?

भारत में मुख्यतः दो कॉफी वेरायटी उगाई जाती हैं, एक रॉबस्टा जो भारत के कॉफी उत्पादन का 70% हिस्सा है. ये मजबूत फ्लेवर और कम लागत के कारण इंस्टेंट कॉफी के लिए लोकप्रिय है. दूसरा है, अरबिका. यह प्रीमियम और सुगंधित कॉफी है.

बता दें कि रूस और तुर्की जैसे बाजारों में इंस्टेंट कॉफी की मांग तेजी से बढ़ रही है. भारत के एक्सपोर्ट का लगभग एक-तिहाई हिस्सा इंस्टेंट कॉफी का है.

2024 में रॉबस्टा की कीमतें 60% बढ़कर कई दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं है. ब्राजील और वियतनाम जैसे बड़े उत्पादकों के जलवायु संकट ने भारत के लिए मौका बनाया है.

कॉफी सेक्टर से जुड़े ये हैं प्रमुख स्टॉक्स

यहां दिए गए छह दिग्गज कॉफी स्टॉक्स INDMoney से लिए गए हैं:

  1. Tata Consumer Products Ltd
       – शेयर प्राइस: ₹954.45
    – 3 साल का रिटर्न: 30.49%
    – 5 साल का रिटर्न: 149.11%
  2. CCL Products (India) Ltd
       – शेयर प्राइस: ₹636.55
    – 3 साल का रिटर्न: 47.26%
    – 5 साल का रिटर्न: 218.91%
  3. Goodricke Group Ltd
       – शेयर प्राइस: ₹269.95
    – 3 साल का रिटर्न: 15.39%
    – 5 साल का रिटर्न: 23.89%
  4. Mcleod Russel India Ltd
       – शेयर प्राइस: ₹38.83
    – 3 साल का रिटर्न: 28.36%
    – 5 साल का रिटर्न: 708.96%
  5. Neelamalai Agro Industries Ltd
       – शेयर प्राइस: ₹4,048.00
    – 3 साल का रिटर्न: 2.19%
    – 5 साल का रिटर्न: 238.76%
  6. Dhunseri Tea & Industries Ltd
       – शेयर प्राइस: ₹241.00
    – 3 साल का रिटर्न: -20.3%
    – 5 साल का रिटर्न: 100.62%

डिसक्‍लेमर– Money9 आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Published: January 19, 2025, 19:13 IST
Exit mobile version