हाल ही में भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया. हालांकि, उसके बाद के ट्रेडिंग सत्रों में बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. हाई वैल्यूएशन, अपेक्षा से कम आर्थिक वृद्धि, रुपये की कमजोरी और अन्य कारणो ने बाजार के सेंटीमेंट को बिगाड़ कर रखा है. अब निवेशक और ट्रेडर्स 2025 के यूनियन बजट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उन्हें बाजार को एक नया ट्रिगर मिल सके. इस बजट में सरकार बड़े ऐलान कर सकती है जो निवेशकों को लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. जिसका असर बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आइए इन शेयरों का जानते हैं.
भारतीय रेलवे बजट 2025 में रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की उम्मीद है. इस बजट में कई योजनाएं जैसे रेलवे ट्रैक का विस्तार, 2025 तक 200 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, स्टेशनों का आधुनिकीकरण, सुरक्षा उपाय जैसे कवच कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम का विस्तार. इसके अलावा, बुलेट ट्रेन जैसी हाई-स्पीड रेल परियोजनाओं को भी वित्तीय बढ़ावा दिया जा सकता है. आइए आपको कुछ ऐसे रेलवे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसपे इन योजनाओं का सीधा असर देखा जा सकता है.
IRCON रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में लीडिंग कंपनी है, जो ट्रैक, पुल और इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे कामों में स्पेशलिस्ट है. सरकार के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) पर फोकस के चलते IRCON के लिए बड़ी परियोजनाओं के अवसर बढ़ेंगे. यह कंपनी न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी बड़ी परियोजनाओं में हिस्सा लेती है.
RVNL रेलवे ट्रैक बिछाने, इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग सिस्टम जैसी परियोजनाओं में माहिर है. रेलवे के 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन और हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट्स में इसकी भूमिका अहम होगी. इसके अलावा “मेक इन इंडिया” नीति के तहत रेलवे डिवाइस और सिग्नलिंग टेक्नोलॉजी में इसे प्रोत्साहन मिल सकता है.
HPL Electric बिजली के डिवाइस बनाने में अग्रणी कंपनी है. यह मीटर, स्विचगियर और अन्य उत्पाद बनाती है. रेलवे के पूर्ण इलेक्ट्रिफिकेशन की योजना से HPL को काफी लाभ हो सकता है.
HBL Power रेलवे सिग्नलिंग, ट्रैक्शन सिस्टम और संचार नेटवर्क के लिए बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेषज्ञता रखती है. रेलवे की सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए HBL की टेक्नोलॉजी और उत्पाद महत्वपूर्ण होंगे. इसके अलावा सिग्नलिंग और सुरक्षा क्षेत्र में नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
Titagarh Rail Systems माल ढ़ोने और पैसेंजर डिब्बों के निर्माण में अग्रणी कंपनी है. रेलवे डिब्बे और इंजन को बढ़ाने के लिए इसे नए ऑर्डर मिलने की संभावना है. इसके साथ ही शहरी मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर सरकार के जोर से Titagarh को मेट्रो कोच के निर्माण में बड़ा लाभ हो सकता है.
डिसक्लेमर– Money9 आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.