नए साल पर पोर्टफोलियो में बदलाव करने वाले कई स्टॉक्स या सेक्टर्स की तलाश में होंगे जिससे वे बेहतर रिटर्न की अपेक्षा करेंगे. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct Research की “मार्केट स्ट्रेटेजी 2025” रिपोर्ट में इक्विटी बाजार पर विश्लेषण किया है जिसमें ध्यान में रखने वाले कुछ सेक्टर्स और स्टॉक्स का टारगेट प्राइस दिया है. चलिए जानते हैं.
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनियों की कमाई में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है, ये बढ़त लगभग 7% सालाना दर से हो सकती है. इसके साथ ही, 2025-27 के बीच Nifty में 15% का CAGR देखने को मिल सकता है.
Nifty इंडेक्स का मूल्य साल 2027 तक 28,300 तक पहुंच सकता है, इसी तरह, Sensex का लक्ष्य 94,300 पर रखा गया है.
रिपोर्ट में कुछ खास क्षेत्रों पर फोकस करने की सलाह दी गई है:
साल 2024 में टॉप परफॉर्मर Nifty Realty रहा जिसने 39.1% का रिटर्न दिया, Nifty Pharma जिसने 38.1% का रिटर्न दिया और Nifty Auto जिसने 26.7% का रिटर्न दिया. वहीं सबसे खराब परफॉर्म करने वालों में Nifty FMCG जिसने 1.2%, Nifty Energy जिसने 5.5% और Nifty Bank शामिल हैं जिसने 6.3% का रिटर्न दिया है.
रिपोर्ट में FY25 के लिए कुछ प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स की सिफारिश की गई है, जो इन्वेस्टमेंट थीम्स के मुताबिक हैं:
ICICI Direct Research की रिपोर्ट सलाह देती है कि 2025 में बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव रहेगा, इसके बावजूद निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है साथ ही वे रिटर्न की उम्मीद भी बनाए रख सकते हैं. निवेशकों को ऐसे सेक्टर्स और कंपनियों की पहचान करनी चाहिए जो सरकार की पहल और आर्थिक बदलावों से फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल और स्थिर बिजनेस मॉडल वाली कंपनियों में निवेश करना सबसे अच्छा रहेगा.
डिस्क्लेमर– मनी9 पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.