वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने सोमवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 17,903 इकाई रही।
कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 17,632 इकाइयां बेची थीं।
अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सालाना चार प्रतिशत घटकर 15,879 इकाई रह गई, जो फरवरी 2024 में 16,619 इकाई थी।
घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10,110 इकाई रही, जो सालाना आधार पर सात प्रतिशत कम है।
कंपनी ने कहा कि फरवरी में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 5,769 इकाई हो गई।
हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री फरवरी में 17 प्रतिशत घटी
हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत घटकर 3,88,068 इकाई रह गई।
कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 4,68,410 इकाइयां बेची थीं।
दोपहिया वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने डीलरों को घरेलू आपूर्ति 3,57,296 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,45,257 इकाई था।
पिछले महीने निर्यात बढ़कर 30,772 इकाई हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 23,153 इकाई था।
कंपनी ने शादी के मौसम और नए उत्पादों की पेशकश के कारण आगामी महीनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई।
Published: March 3, 2025, 12:24 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.