इंटरआर्क बिल्डिंग ने दिया 43% से ज्‍यादा लिस्टिंग गेन, 1299 पर हुआ सूचीबद्ध

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को खुला था, जो 21 अगस्त को बंद हुआ. इस IPO का अलॉटमेंट बीते 22 अगस्त को फाइनल हुआ था.

सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला वेस्‍टर्न कैरियर्स का आईपीओ

इन दिनों शेयर बाजार में एक के बाद एक आईपीओ आ रहे हैं, इसी कड़ी में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ भी शामिल हो गया है. सोमवार यानी 26 अगस्‍त को इसकी मार्केट में लिस्टिंग हुई. बाजार में एंट्री के पहले ही दिन इस आईपीओ ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई. इसने अभी तक करीब 43 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. यह आईपीओ बिडिंग के दौरान 93 फीसदी ज्‍यादा सब्सक्राइब हुआ था.

इंटरआर्क बिल्डिंग का आईपीओ BSE में सोमवार सुबह10 बजे 1291.20 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 43.47 फीसदी ज्‍यादा था, जबकि एनएसई पर यह शेयर 1,299 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 900 रुपए से 44.33 फीसदी अधिक है. लिहाजा इस आईपीओ ने करीब 43.47 फीसदी का रिटर्न दिया. लिस्टिंग के बाद कुछ ही देर में इसका शेयर उछल कर 1316 रुपए पर पहुंच गया था.

कब खुला था आईपीओ?

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 अगस्त को खुला था, जो 21 अगस्त को बंद हुआ. इस IPO का अलॉटमेंट बीते 22 अगस्त को फाइनल हुआ था. इस IPO को निवेशकों का भारी सपोर्ट मिला था. एनएसई के डेटा के मुताबिक ये 93.53 गुना ज्‍यादा सब्सक्राइब हुआ था. इसे 46.91 लाख शेयरों के मुकाबले 42.88 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं.

क्‍या है प्राइस बैंड?

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 850 से 900 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. इसके जरिए कंपनी ने कुल 600.29 करोड़ रुपए जुटाए हैं. बता दें इस आईपीओ में कंपनी ने 22.22 लाख नए शेयर उतारे हैं जबकि 44.47 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल है. फ्रेश शेयरों से कंपनी ने 200 करोड़ औरOFS के जरिए 400.29 करोड़ कमाए हैं.

Published: August 26, 2024, 12:33 IST
Exit mobile version