आज से खुल रहे 8 से ज्‍यादा IPO, निवेश करने का है शानदार मौका

इस हफ़्ते करीब 13 आईपीओ मार्केट में उतरेंगे, जिनमें से ज्‍यादातर आज यानी 9 सितंबर, 2024 को खुल रहे हैं.

आज से खुल रहे 8 से ज्‍यादा आईपीओ

शेयर मार्केट में इनदिनों आईपीओ की बहार आ गई है. एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आ रहे हैं. इस हफ़्ते करीब 13 आईपीओ मार्केट में उतरेंगे, जिनमें से ज्‍यादातर आज यानी 9 सितंबर, 2024 को खुल रहे हैं. आईपीओ के जरिए कंपनियां अपने ग्रोथ के लिए पैसे जुटाएंगी. सोमवार को बाजार में उतरने वाले इन आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड, आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड, टॉलिन्स टायर्स, गजानन इंटरनेशनल एसएमई और शुभश्री बायोफ्यूल्‍स एनर्जी समेत कई दूसरी कंपनियां शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर कुछ खास और बड़ी कंपनियाें के आईपीओ पर है. ऐसे में अगर आप भी इनमें पैसा लगाने की सोच रहें हैं तो इन आईपीओ से जुड़ी खास बातें जान लीजिए.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ भी 9 सितंबर से खुल रहा है, जो 11 सितंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इसके जरिए 6,560 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्‍यू और 3,000 करोड़ रुपए के ऑफर-फॉर-सेल ( OFS) जारी करेगी. कंपनी 16 सितम्बर को BSE और NSE पर लिस्ट होगी.

आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड आईपीओ

आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड आईपीओ 45.88 करोड़ रुपए का एक बुक बिल्ट इश्यू है, ये सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा. इसमें 74 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 59-62 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इसमें न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को 12 सितंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा, जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 13 सितंबर को होगा. 16 सितंबर को शेयरों की लिस्टिंग NSE पर होगी.

टॉलिन्स टायर्स आईपीओ

टायर बनाने वाली कंपनी टॉलिन्स टायर्स का IPO भी 9 सितंबर को खुल रहा है. IPO का प्राइस बैंड 215-226 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इसके जरिए 230 करोड़ रुपए जुटाने की कोशिश होगी. इस IPO में 200 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 30 करोड़ रुपाए का OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा. हालांकि एंकर इन्‍वेस्‍टर्स को 6 सितंबर को ही शेयर्स अलॉट किए जा चुके हैं.

क्रॉस लिमिटेड आईपीओ

क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 11 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ में 250 करोड़ रुपए तक के फ्रेश इश्‍यू और प्रमोटरों के 250 करोड़ रुपए तक के ओएफएस शामिल है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 228-240 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें न्यूनतम लॉट साइज 62 शेयरों का है, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 880 रुपए है.

Published: September 9, 2024, 11:11 IST
Exit mobile version