टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी बैक्ड डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का इनिशियल प्बलिक ऑफऱ (IPO) बुधवार 29 जनवरी यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. यह निवेश के लिए 31 जनवरी तक खुला रहेगा. कंपनी IPO के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. पब्लिक ऑफरिंग से पहले, इसने एंकर निवेशकों से 875.5 करोड़ रुपये से अधिक सफलतापूर्वक जुटा लिए हैं.
एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश करने वाले प्रमुख नामों में गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, टोकू यूरोप, सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, फिडेलिटी, नोमुरा, पोलर कैपिटल फंड्स, द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी और एचएसबीसी ग्लोबल शामिल हैं.
डॉ. अग्रवाल आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 2,727.26 करोड़ रुपये के वैल्यू के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ऑफर फॉर सेल में भाग लेने वाली संस्थाओं में अरवोन इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड, क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड और हाइपरियन इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड शामिल हैं.
अग्रवाल हेल्थकेयर के पब्लिक ऑफर के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत आज 10:00 बजे सुबह से होगी.
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, डॉ. अग्रवाल IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 12 रुपये पर नजर आ रहा है. IPO प्राइस बैंड के अपर लेवल और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 414 प्रति शेयर नजर आ रही है, जो कि IPO प्राइस बैंड 402 से 2.99 फीसदी अधिक है.
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आई केयर सर्विसेज की एक व्यापक रेंज ऑफर करती है. इसमें मोतियाबिंद और रिफ्रेक्टिव सर्जरी, कंसल्टेशन, नॉन सर्जिकल ट्रिटमेंट, तथा अन्य प्रकार के ऑप्टिकल प्रोडक्ट, जैसे कॉन्टैक्ट लेंस, एसेसरीज और आई केयर संबंधित फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं. सितंबर 2024 तक, कंपनी 193 फैसिलिटी का संचालन करती है, जो मुख्य रूप से दक्षिण भारत में स्थित हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9 का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.