आज से खुल रहा 3,027 करोड़ का IPO, एक लॉट में 35 शेयर, जानें- कितना है प्राइस बैंड

Dr Agarwal Healthcare IPO: कंपनी IPO के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आई केयर सर्विसेज की एक व्यापक रेंज ऑफर करती है.

  • Last Updated : May 17, 2024, 14:11 IST

टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी बैक्ड डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का इनिशियल प्बलिक ऑफऱ (IPO) बुधवार 29 जनवरी यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. यह निवेश के लिए 31 जनवरी तक खुला रहेगा. कंपनी IPO के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. पब्लिक ऑफरिंग से पहले, इसने एंकर निवेशकों से 875.5 करोड़ रुपये से अधिक सफलतापूर्वक जुटा लिए हैं.

एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश करने वाले प्रमुख नामों में गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, टोकू यूरोप, सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, फिडेलिटी, नोमुरा, पोलर कैपिटल फंड्स, द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी और एचएसबीसी ग्लोबल शामिल हैं.

फ्रेश और ऑफर फॉर सेल का कॉम्बिनेशन

डॉ. अग्रवाल आईपीओ में 300 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 2,727.26 करोड़ रुपये के वैल्यू के 6.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ऑफर फॉर सेल में भाग लेने वाली संस्थाओं में अरवोन इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड, क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड और हाइपरियन इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड शामिल हैं.

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व और लॉट साइज

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 50 फीसदी.
  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)- 35 फीसदी.
  • रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Invetors)- 15 फीसदी
  • आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 35 है.
  • खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,070 रुपये है

अग्रवाल हेल्थकेयर के पब्लिक ऑफर के लिए सब्सक्रिप्शन की शुरुआत आज 10:00 बजे सुबह से होगी.

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर IPO GMP आज

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, डॉ. अग्रवाल IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 12 रुपये पर नजर आ रहा है. IPO प्राइस बैंड के अपर लेवल और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 414 प्रति शेयर नजर आ रही है, जो कि IPO प्राइस बैंड 402 से 2.99 फीसदी अधिक है.

क्या करती है कंपनी?

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आई केयर सर्विसेज की एक व्यापक रेंज ऑफर करती है. इसमें मोतियाबिंद और रिफ्रेक्टिव सर्जरी, कंसल्टेशन, नॉन सर्जिकल ट्रिटमेंट, तथा अन्य प्रकार के ऑप्टिकल प्रोडक्ट, जैसे कॉन्टैक्ट लेंस, एसेसरीज और आई केयर संबंधित फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं. सितंबर 2024 तक, कंपनी 193 फैसिलिटी का संचालन करती है, जो मुख्य रूप से दक्षिण भारत में स्थित हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9 का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.

Published: January 29, 2025, 10:23 IST
Exit mobile version