साल 2024 IPO बाजार के लिए काफी गुलजार रहा, कई आईपीओ आए जिन्होंने धूम मचाई. 2024 में आईपीओ के जरिए कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए और 2025 में आईपीओ बाजार और भी बड़ा होने की संभावना रखता है. चलिए यहां बताते हैं कि 2025 में आईपीओ का बाजार कैसा रह सकता है, कौन से आईपीओ के आने की संभावना है…
अभी, 34 कंपनियों को सेबी से 41,462 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली हुई है, जबकि 55 अन्य कंपनियां 98,672 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. 2024 में 143 कंपनियों ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया, जो 2023 के 84 और 2022 के 89 के मुकाबले काफी ज्यादा है. अगले साल और भी ज्यादा IPO फाइलिंग की उम्मीद के साथ, भारत का IPO प्रदर्शन इस साल से बेहतर होने की संभावना है.
2025 में कितना बड़ा होगा IPO का बाजार?
2024 में IPO के जरिए रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाने के बावजूद, विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल यह आंकड़ा और बड़ा हो सकता है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पैंटोमैथ कैपिटल के अनुसार, 2025 में भारत में IPO के जरिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जा सकते हैं, क्योंकि कई कंपनियों को सेबी की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.
वहीं इक्विरस के मैनेजिंग डायरेक्टर और इक्विटी कैपिटल मार्केट्स हेड मनीष अग्रवाल की माने तो ये आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि, “75 IPO डॉक्यूमेंट, जो अलग-अलग मंजूरी और मार्केटिंग के प्रोसेस में हैं, और डील पाइपलाइन्स के आधार पर, हमें उम्मीद है कि 2025 में IPO एक्टिविटी 2.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगी.”
कौन से आईपीओ आने की उम्मीद?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल के IPO पाइपलाइन में बड़े इश्यू शामिल हैं, जैसे HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का प्रस्तावित 12,500 करोड़ रुपये का इश्यू, LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 15,000 करोड़ रुपये का पब्लिक फ्लोट और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का 9,950 करोड़ रुपये का ऑफर.
नए पब्लिक ऑफर्स के प्रति मजबूत निवेशक रुचि के कारण, भारत IPO वॉल्यूम में आगे रहा है. भारत ने अमेरिका की तुलना में दोगुने और यूरोप की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा IPO इश्यू किए हैं.
2024 के पहले 11 महीनों में लगभग 76 कंपनियों ने 1.3 लाख करोड़ रुपये जुटाए. इसके पीछे अनुकूल रेगुलेटरी सुधार और निवेशकों के बढ़ते विश्वास ने मंदी के समय भी बाजार की गति बनाए रखी.
डिस्क्लेमर– निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.