जनवरी 2025 के शुरुआती हफ्ते में आईपीओ की काफी बहार थी, लेकिन महीना खत्म होते होते आईपीओ बाजार में भी सुस्ती देखने को मिल रही है. इस हफ्ते दो IPO आने वाले हैं. इनमें से एक मेनबोर्ड कैटेगरी की है जबकि दूसरा SME. मेनबोर्ड सेगमेंट में डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर (Dr. Agarwal’s Health Care) 29 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा. वहीं, एसएमई सेगमेंट की मालपानी पाइप्स ( Malpani Pipes And Fittings Limited) का भी आईपीओ इसी तारीख को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बंद होगा. आइए जानते हैं इन दोनों कंपनियों के आईपीओं की पूरी डिटेल्स और इनकी लेटेस्ट GMP.
आंखों की सेहत से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनी Dr. Agarwal’s Health Care Ltd आईपीओ के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,727.26 करोड़ रुपये के पुराने शेयर बेचे जा रहे हैं. इस आईपीओ के खुलने की तारीख 29 जनवरी है और बंद होने की तारीख 31 जनवरी है.
इसका शेयर अलॉटमेंट 3 फरवरी को होगा, जबकि BSE और NSE पर यह 5 फरवरी को लिस्ट हो सकती है. आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें आवेदन के लिए एक लॉट में 35 शेयर तय किए गए हैं. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,070 रुपये है, जबकि छोटे इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए लॉट साइज 15 यानी कि 525 शेयर है, जिसके लिए 2,11,050 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, बड़े इंस्टीटूशनल निवेशर्स के लिए 72 लॉट यानी 2,520 शेयर तय किए गए हैं, जिसके लिए 10,13,040 रुपये निवेश करना होगा.
डॉ. अग्रवाल का आईपीओ आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 36 रुपये है, जो 25 जनवरी 2025 को शाम 5:57 बजे तक का अपडेट है. इस लिहाज से आईपीओ के प्राइस बैंड 402 रुपये के लिहाज से देखा जाए तो संभावित लिस्टिंग कीमत 438 रुपये हो सकती है.
हाई ग्रेड प्लास्टिक पाइप्स बनाने वाली यह कंपनी पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जनवरी को खुलेगी और 31 जनवरी को बंद होगी. शेयर्स का अलॉटमेंट स्टेटस 3 फरवरी को फाइल होगा, जबकि 5 फरवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर यह लिस्ट हो सकती है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 25.92 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1,600 शेयर निर्धारित किया गया है, जिसके लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को 2,88,000 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे.
मालपानी पाइप्स एसएमई आईपीओ का आज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 रुपये है, जो 25 जनवरी 2025 को शाम 5:57 बजे अपडेट हुआ है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9 निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.