आज से खुला Waaree Energies का IPO, पैसा लगाने से पहले यहां चेक करें GMP समेत ये डिटेल्‍स

वारी एनर्जीज IPO के तहत नए इक्विटी शेयर जारी कर रही है. इसके अलावा, ₹10 के फेस वैल्‍यू वले अधिकतम 4,800,000 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे.

21 अक्‍टूबर को खुलेगा वारी एनर्जीज का आईपीओ

शेयर बाजार में आजकल एक के बाद एक आईपीओ एंट्री ले रहे हैं, इसी कड़ी में वारी एनर्जीज आईपीओ (Waaree Energies IPO) का भी नाम शामिल है. यह सोमवार 21 अक्‍टूबर से बोली के लिए खुल गया है, जो 23 अक्टूबर को बंद होगा. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति अच्‍छी है, ऐसे में निवेशकों के लिए ये बंपर कमाई का मौका साबित हो सकता है. अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो इसके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी आदि जरूरी डिटेल्‍स अच्‍छे से चेक कर लें.

कितना है प्राइस बैंड?

वारी एनर्जीज आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. वारी एनर्जीज आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50% शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व रखे हैं. वहीं कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से में अधिकतम 650 मिलियन इक्विटी शेयर शामिल हैं.

कितना है जीएमपी?

वारी एनर्जीज आईपीओ का जीएमपी लगभग 100 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. Investorgain.com के अनुसार IPO के अपर प्राइस बैंड को देखते हुए ग्रे मार्केट में इसकी पकड़ मजबूत है. वारी एनर्जीज के शेयर मूल्य की अनुमानित लिस्टिंग कीमत लगभग 3000 रुपये प्रति शेयर है. बता दें पिछले 5 सत्रों में इस आईपीओ की ग्रे मार्केट की गतिविधियों के अनुसार GMP ऊपर की ओर रुझान दिखा रहा है जो इसकी मजबूत लिस्टिंग होने को दर्शाता है.

3,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य

वारी एनर्जीज IPO के तहत नए इक्विटी शेयर जारी कर रही है. इसके अलावा, ₹10 के फेस वैल्‍यू वले अधिकतम 4,800,000 इक्विटी शेयर बेचे जा रहे हैं. इसके जरिए कंपनी 3,600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. वारी एनर्जीज आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और आईटीआई कैपिटल लिमिटेड शामिल हैं.

Published: October 21, 2024, 13:14 IST
Exit mobile version