पिछले एक महीने में सेंसेक्स में 5.71% की गिरावट आ चुकी है. बाजार के जानकारों का कहना है कि निवेश के लिए मुफीद मौका है. दिवाली से ठीक पहले बाजार की यह गिरावट धन की देवी लक्ष्मी के इस त्योहार पर आपको निवेश का अच्छा मौका दे रही है. दिवाली पर परंपरागत रूप से शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. आप भी अगर इस बाद दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कोटक सिक्योरिटी के रेकमंडेड ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में जो अगली दिवाली तक आपको मालामाल कर देंगे.
इन शेयरों की चर्चा से पहले यहां यह जान लेना जरूरी है कि इस साल में शेयर बाजार का प्रदर्शन कैसा रहा है. मोटे तौर पर देखा जाए, तो साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस दौरान निफ्टी 26,250 और बीएसई सेंसेक्स 85,900 का सर्वकालिक उच्च स्तर छू चुका है. इस तरह इस साल में आजार में करीब 25% की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर क्रमशः 45% और 50% की बढ़त दर्ज की है.
कोटक सिक्योरिटीज भारतीय बाजार को लेकर आशावादी
कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि व्यापक रूप से भारत की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत बनी हुई है. IT सेवाओं और उपभोक्ता क्षेत्रों में सुधार हो रहा है. सामान्य मानसूनी बारिश से अच्छी फसल के संकेत मिल रहे हैं. मुद्रास्फीति भी दो महीने लगातार 4 फीसदी से नीचे रही है. हालांकि, सितंबर में इसमें मामूली बढ़ोतरी ने चिंताएं बढ़ाई हैं. लेकिन, जीएसटी संग्रह, आईआईपी संख्या, व्यापार के आंकड़े, राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण से अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों से भी भारत को फायदा मिल रहा है, जो फिलहाल करीब 75 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर हैं. इस तरह भारतीय बाजार भी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा ऐसी उम्मीद है.
ये हैं वे 5 रेकमंडेड धांसू शेयर
कोटक सिक्योरिजीट की तरफ से मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए रेकमंडेड शेयरों में ये पांच ऐसे हैं, जो एक साल के भीतर 20% तक रिटर्न दे सकते हैं. इनमें सबसे ज्यादा 32% के रिटर्न की संभावना फिएम इंडस्ट्रीज में है.
कंपनी
रेटिंग/प्राइस
फेयर वेल्यू
अपसाइड %
मार्केट कैप*
आधार हाउसिंग
BUY 439
550
25.3
197.1
एक्सिस बैंक
BUY 1,197
1,500
25.3
3569.4
फिएम इंडस्ट्रीज
BUY 1,619
2,140
32.2
42.6
एसएच केल्कर
BUY 319
400
25.4
45.3
जोमैटो
BUY 257
315
22.6
2469.6
* करोड़ रुपये में
आधार हाउसिंग
कोटक की रिपोर्ट के मुताबिक आधार हाउसिंग फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024 में 21,100 करोड़ रुपये का एयूएम दिखाया है. किफायती सेगमेंट में कंपनी की 7% बाजार हिस्सेदारी है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए मौजूदा स्तर पर खरीदारी करते हुए 439 रुपये का टार्गेट दिया गया है. 6 महीने में कंपनी का शेयर 27% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. बुधवार को शेयर का भाव 420 रुपये रहा.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष की जून से सितंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18% ज्यादा आय हासिल की है. कोटक ने एक्सिस बैंक के शेयर मौजूदा स्तर पर खरीदकर 1500 रुपये का टार्गेट दिया गया है. फिलहाल, 6 महीने में कंपनी का स्टॉक 10% का रिटर्न दे चुका है. बुधवार को इसके शेयर का भाव 1,161.50 रुपये रहा.
फिएम इंडस्ट्रीज
फिएम टूव्हीलर ऑटोमोटिव लाइटिंग और रियर व्यू मिरर की अग्रणी निर्माता है. कंपनी की आय 19% CAGR की दर से बढ़ने की उममीद है. कर्ज मुक्त बैलेंस शीट और कैश फ्लो के चलते कंपनी के शेयर मौजूदा स्तर पर खरीदने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही 2140 रुपये टार्गेट प्राइस रखी गई है. बुधवार को, कंपनी के शेयर का भाव 1,540 रुपये रहा.
एसएच केल्कर
फ्लेवर और सुगंध के वैश्विक बाजार में तेजी से पैर पासर रही कंपनी के राजस्व में दोहरे अंकों की वृद्धि का अनुमान है. 6 महीने में कंपनी का शेयर 37% से ज्यादा भाग चुका है. हालांकि पिछले पांच दिन में 5.50% की गिरावट आई है. बुधवार को शेयर की प्राइस 307 रुपये रही. कोटक ने इसे मौजूदा स्तर से खरीदने की सलाह के साथ 400 रुपये का टार्गेट दिया है.
जोमैटो
घर-घर में यह नाम पहचाना जाता है. फूड डिलिवरी जायंट रिटर्न डिलिवरी में भी कम नहीं है. 6 महीने के भीतर कंपनी के स्टॉक में 40% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. कोटक ने जोमैटो के शेयर मौजूदा प्राइस पर खरीदने की सलाह देते हुए 315 रुपये का टार्गेट दिया है. बुधवार को इसके शेयर की कीमत 264 रुपये रही.
डिसक्लेमर– मनी9 आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.