आज, आपको एक ऐसे PSU कंपनी के बारे में बताने वाले हैं. जिसने दमदार कैपेक्स की योजना बनाई है. पिछले 5 साल में इसके शेयरों ने 159 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. इसका नाम Power Grid Corporation है.कंपनी FY25 के लिए 23,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स (CAPEX) की योजना बनाई है. यह पिछले अनुमानों की तुलना में अधिक है जिससे कंपनी की ग्रोथ की और बेहतर होने की उम्मीदें हैं. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में PGCIL के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और स्टॉक 270.05 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गया. हालांकि, अंत में यह 278.3 रुपये पर बंद हुआ था, जो पिछले बंद भाव 281.25 रुपये से करीब 1 फीसदी नीचे था. अगर पिछले एक साल की बात करें, तो इस स्टॉक ने करीब 4 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक महीने में लगभग 9 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं, पिछले एक 5 साल में इसने 159 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में शेयर ने 257.60 रुपये का लो और 366.20 रुपये का हाई बनाया है.
कंपनी ने पहले FY25 के लिए 18,000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस निवेश का वितरण इस प्रकार है
1989 में स्थापित PGCIL भारत की प्रमुख इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) कंपनी है. यह पावर ट्रांसमिशन, टेलीकॉम और कंसल्टेंसी सेवाओं में काम करती है और देश की बिजली आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
डिसक्लेमर– Money9 किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.