बाजार की रफ्तार का उठाएं फायदा, मोमेंटम इंडेक्स फंड में निवेश का है माकूल वक्‍त

निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स निवेशकों को ज्यादा भाव पर खरीदें और ज्यादा भाव पर बेचें की रणनीति का उपयोग करके मध्यम से लंबी अवधि में धन बनाने का एक बेहतर अवसर उपलब्‍ध कराता है.

मोमेंटममोमेंटम इंडेक्‍स फंड में निवेश का समय

शुक्रवार 12 सितंबर को सेंसेक्‍स और निफ्टी ने नए शिखर को छुआ. कुछ शेयर लगातार 52 हफ्ते का नया शिखर बना रहे हैं. शेयरों की कीमतों में आने वाला ये उछाल स्मार्ट बीटा फंड जैसी स्‍ट्रेटजी वाले प्रोडक्‍ट्स के जरिये लाभ कमाने का अवसर पैदा करती है. एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 में रिटर्न के मामले में ब्रॉड बेस्ड निफ्टी 50 ने रणनीति आधारित सूचकांकों से कमतर प्रदर्शन किया. जबकि निफ्टी 50 ने 31% का रिटर्न दिया है. कुछ रणनीति-आधारित इंडेक्स जैसे निफ्टी 500 वैल्यू 50 ने 65% का रिटर्न दिया. निफ्टी अल्फा 50 ने 61% रिटर्न दिया और निफ्टी 100 अल्फा 30 ने 67% रिटर्न दिया.

दिलचस्प बात यह है कि निफ्टी लो वोलैटिलिटी 50, निफ्टी 100 लो वोलैटिलिटी 30 और निफ्टी क्वालिटी लो वोलैटिलिटी 30 ने ब्रॉड-बेस्ड इंडेक्स की तुलना में कम उतार-चढ़ाव के साथ निफ्टी 50 की तुलना में अधिक रिटर्न दिया. स्मार्ट बीटा फंड गति, अस्थिरता, क्वालिटी और मूल्य रणनीतियों का उपयोग करके स्टॉक का चयन करते हैं.

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड का निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड एनएफओ 11 सितंबर को खुला है और 25 सितंबर, 2024 को बंद होगा. ‘कम कीमत पर खरीदें, ऊंची कीमत पर बेचें’ एक पारंपरिक रणनीति है. निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स निवेशकों को ज्यादा भाव पर खरीदें और ज्यादा भाव पर बेचें की रणनीति का उपयोग करके मध्यम से लंबी अवधि में धन बनाने का एक बेहतर अवसर उपलब्‍ध कराता है. ब्लू लेक कैपिटल मैनेजमेंट के विशाल आहूजा कहते हैं कि यह पैसिव निवेश की विशेषताओं को जोड़ता है.

निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टीआरआई को ट्रैक करता है, जिसमें अस्थिरता के लिए समायोजित छह और 12 महीने के मूल्य रिटर्न के आधार पर उच्चतम गति स्कोर वाले शीर्ष 50 स्टॉक शामिल हैं. सूचकांक में 13 क्षेत्रों के स्टॉक शामिल हैं. प्रत्येक वर्ष जून और दिसंबर में इनका पुनर्गठन किया जाता है.

Published: September 12, 2024, 16:17 IST
Exit mobile version