निवेश के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. ईटीएफ मुख्य रूप से तीन तरह के होते हैं- इक्विटी ईटीएफ, फिक्स्ड इनकम ईटीएफ और कमोडिटी ईटीएफ. इक्विटी ईटीएफ ऐसे फंड हैं जो स्टॉक्स के इंडेक्स या सेक्टर को ट्रैक करते हैं. जैसे कि निफ्टी50 इंडेक्स, बीएसई S&P 500 इंडेक्स जैसे बेंचमार्क इंडेक्स या निफ्टी आईटी, निफ्टी FMCG जैसे सेक्टर्स. साथ ही इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करते हैं. ईटीएफ का रिटर्न ट्रैकिंग एरर पर निर्भर करता है. ट्रैकिंग एरर ईटीएफ के रिटर्न और ईटीएफ जिस इंडेक्स को ट्रैक करता है उसके रिटर्न के बीच के अंतर को कहते हैं. ट्रैकिंग एरर जितना कम होगा ईटीएफ का रिटर्न बेंचमार्क के उतना ही ज्यादा करीब होगा. फिक्स्ड इनकम ईटीएफ डेट, बॉन्ड जैसी फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं. फिक्स्ड इनकम ईटीएफ उन निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपने निवेश पर ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. कमोडिटी ईटीएफ गोल्ड, एग्री कमोडिटीज जैसी अलग-अलग कमोडिटीज में निवेश करते हैं.