एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF एक तरह के म्यूचुअल फंड हैं जो स्टॉक मार्केट के इंडेक्स जैसे निफ्टी, सेंसेक्स या फिर बाजार की अलग-अलग थीम जैसे PSU, बैंकिंग या IT स्टॉक्स के ग्रुप में इंडेक्स के वेटेज यानी भार के हिसाब से निवेश करते हैं. ETF बाजार में स्टॉक्स की तरह ट्रेड करते हैं. इसलिए इनमें निवेश करने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है. ETF खरीदने और बेचने की प्रक्रिया स्टॉक ट्रेडिंग की तरह है. अगर आप ईटीएफ खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी ब्रोकर के साथ डीमैट अकाउंट खुलवाएं. फिर इस इस खाते को ट्रेडिंग अकाउंट से जोड़ें. ट्रेडिंग अकाउंट से ऑर्डर प्लेसमेंट ऑप्शन में जाएं और अपने पसंद के ETF को चुनकर ऑर्डर एंट्री फॉर्म में डालें. साथ ही यह भी दर्ज करें कि ETF की कितनी यूनिट में निवेश करना चाहते हैं. बाय पर क्लिक करने से पहले आप ETF का iNAV जरूर देखें. iNAV आपको बताती है कि ETF की यूनिट मार्केट में सही भाव पर चल रही है या नहीं. निवेश की राशि का भुगतान करने के बाद आपके डीमैट अकाउंट में ETF की यूनिट्स जमा हो जाएंगी.