2024 में इन म्युचुअल फंड्स ने निवेशकों को किया मालामाल, नंबर वन ने दिया 82 फीसदी रिटर्न
2024 के टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स में मिराए एसेट के दो फंड्स, मोतीलाल ओसवाल के पांच फंड्स, LIC इंफ्रा और HDFC डिफेंस फंड शामिल हैं. मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF FoF ने 82.43% और Motilal Oswal Midcap Fund ने 60.52% रिटर्न दिया.
निवेशकों के लिए सही म्यूचुअल फंड चुनना हमेशा से एक चुनौती रहा है. 2024 में, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में लगभग 472 ऑपशन उपलब्ध थे. इनमें से 10 फंड्स ने बेस्ट प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा. 2024 में जिन फंड्स ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिए, वे सेक्टोरल/थीमैटिक, ELSS, फ्लेक्सी कैप, स्मॉल कैप, और लार्ज और मिडकैप कैटेगरी से संबंधित थे. आइए इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स पर एक नजर डालते हैं.
Mirae Asset का सबसे अच्छा प्रदर्शन
2024 के टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स में मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के दो फंड्स शामिल थे, जो शानदार प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर थे. Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF ने 82.43% का रिटर्न दिया, जबकि Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF ने 63.73% का रिटर्न प्राप्त किया. दोनों फंड्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेश करते हुए हाई प्रॉफिट देने में सफल रहे.
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड भी टॉप 10 में शामिल था, और यह सूची में एकमात्र मिडकैप फंड था. इसने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 60.52% का रिटर्न दिया है.
LIC MF इंफ्रा फंड, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर आधारित है, इसने भी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया और 52.52% रिटर्न प्रदान किया. यह फंड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश करने वालों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आया.
इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल के पांच अन्य फंड्स ने भी शानदार रिटर्न दिया. इन फंड्स में :
मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड ने 50.49% का रिटर्न दिया.
मोतीलाल ओसवाल Nasdaq 100 FOF ने 50.37% का रिटर्न दिया.
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने 50.23% का रिटर्न दिया.
मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड ने 49.29% का रिटर्न दिया.
मोतीलाल ओसवाल लार्ज और मिडकैप फंड ने 48.84% का रिटर्न दिया.
HDFC डिफेंस फंड, जो रक्षा क्षेत्र पर आधारित एकमात्र सक्रिय फंड था, इसने 48.75% का रिटर्न दिया. यह फंड रक्षा क्षेत्र में निवेश करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हुआ.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Published: December 25, 2024, 23:41 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.