निवेश के लिए वही ऑप्शन बेहतर माना जाता है जिसमें लिक्विडिटी हो. इसलिए निवेश करने से पहले यह जरूर देखना चाहिए आप जिस प्रोडक्ट में पैसा लगा रहे हैं, जरूरत पड़ने पर क्या उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं? आसान शब्दों में समझें तो लिक्विडिटी का मतलब है कि जब चाहें निवेश करें और जब चाहें उससे बिना किसी झंझट के बाहर निकलने की आजादी हो. इसके लिए एक्सचेंज ट्रेडे फंड यानी ईटीएफ अच्छा ऑप्शन है.
ईटीएफ एक तरह के म्यूचुअल फंड हैं जो आमतौर पर स्टॉक मार्केट के किसी इंडेक्स या सेक्टर को ट्रैक करते हैं. स्टॉक पर ट्रे़ड होने की वजह से ETF की यूनिट्स को आप बाजार में कारोबार के दौरान किसी स्टॉक ब्रोकर के जरिए कभी भी खरीद या बेच सकते हैं. ईटीएफ में निवेश के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट जरूरी है. कोई निवेश कितना बेहतर है, इस बारे में पता करने के लिए लिक्विडिटी भी एक पैमाना है.