शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड के निवेशकों का भरोसा अपने फंड पर बना हुआ रहता है क्योंकि ये दांव वे लंबे समय के लिए लगाते हैं. यहां हम आपको लार्ज कैप, मिड, स्मॉल कैप समेत 9 कैटेगरी के उन फंड्ज के बारे में बताएंगे जिसने 2024 में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. हर कैटेगरी के टॉप तीन फंड कौन से हैं ये बताएंगे. स्टॉक ब्रोकर और रिसर्च एनालिस्ट कंपनी Ventura ने इन फंड को कैटेगराइज किया है.
वेंचुरा के मुताबिक, सभी कैटेगरी ने लगातार दूसरे साल डबल डिजिट में पॉजिटिव रिटर्न दिया है, हालांकि औसत रिटर्न 2023 के 32.3% से घटकर 2024 में 22.6% हो गया है. वहीं पिछले पांच सालों में, टेक्नोलॉजी और स्मॉल कैप फंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि बैंकिंग और लार्ज कैप फंड्स पीछे रहे हैं. इसके अलावा 2024 में सेक्टरल और थीमैटिक फंड्स में बड़े इनफ्लो हुए हैं, जो एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में निवेशकों के बढ़ते जोखिम-झुकाव का संकेत देते हैं. चलिए इन 9 कैटेगरी के टॉप फंड्ज के बारे में जानते हैं.
फ्लेक्सी कैप में टॉप तीन फंड:
डिसक्लेमर– मनी9 किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.