निवेशकों के बीच थीमैटिक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF खूब चर्चाओं में हैं. थीमैटिक ऐसे ईटीएफ होते हैं जो किसी खास थीम, इंडस्ट्री या ट्रेंड में निवेश करते हैं. थीमैटिक ईटीएफ का फोकस ज्यादा स्पेसिफिक होता है. थीमैटिक फंड निफ्टी50 इंडेक्स जैसे व्यापक मार्केट इंडेक्स में निवेश करने के बजाय किसी खास थीम जैसे – मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस यानी ESG या इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं. लंबी अवधि में थीमैटिक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड बेंचमार्क जितना रिटर्न देने की कोशिश करते हैं. लेकिन थीमैटिक ETF में जोखिम भी होता है. क्योंकि व्यापक मार्केट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड से ज्यादा वोलैटाइल यानी उतार-चढ़ाव वाले हो सकते हैं. इसलिए थीमैटिक ईटीएफ में निवेश करने से पहले उसके जोखिम के बारे में अच्छी तरह से पता कर लें.