Exchange Traded Fund यानी ETF एक पैसिव इन्वेस्टमेंट है. ETF खरीदने का क्या है सही समय? बाजार की गिरावट या तेजी में से किस समय करें ETF में Investment? 5-10 साल या 2-3 साल कितने समय के लिए निवेश करना फायदेमंद? जाननें के लिए देखें वीडियो.
इक्विटी से जुड़े निवेश में एक्सपर्ट्स निवेश की टाइमिंग पर विशेष जोर देते हैं. अगर आप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF में निवेश करना चाह रहे हैं तो यह निवेश कब करना चाहिए? आइए समझते हैं. दरअसल, ETF एक पैसिव इंवेस्टमेंट है. इसे खरीदने और बेचने के लिए कोई विशेष समय नहीं होता. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे. आपके निवेश से जुड़ा जोखिम उतना ज्यादा कम हो सकता है. अगर आप 5 से 10 साल जैसी लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपका जोखिम काफी हद तक कम हो सकता है. अगर आपको 2-3 साल की अवधि के लिए निवेश करना है तो फिर सोच-समझकर कदम उठाना होगा. इस निवेश के लिए विशेष सेक्टर आधारित ETF चुन सकते हैं. मौजूदा समय में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में आपके लिए EV आधारित ETF में निवेश बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इसके बाद अगर बाजार में गिरावट आती है तो निवेश बढ़ा सकते हैं. इससे आपके निवेश की एवरेजिंग यानी औसत अच्छा हो जाएगा. अगर लग रहा है कि मार्केट पीक पर है तो फिर निवेश से निकल सकते हैं. ETF कब खरीदें और कब बेचें, इसके लिए बेहतर रहेगा कि किसी इंवेस्टवेंट एडवाइजर से सलाह लें.
Published: December 27, 2024, 17:16 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.