दिसंबर में 7.3 फीसदी उछला GST कलेक्शन, सरकारी खजानें में जमा हुए 1.77 लाख करोड़ रुपये
सरकार ने GST कलेक्शन को लेकर आंकड़ा जारी कर दिया है. जारी आंकडे़ के मुताबिक, दिसंबर में GST कलेक्शन में 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी आई है जिसके बाद वह बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल यानी 2023 के दिसंबर के दौरान यह आंकड़ा 1.65 करोड़ रुपये था.
साल खत्म होते-होते सरकार को GST के जरिये अच्छा कलेक्शन हुआ है. बीते साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2024 के दौरान GST कलेक्शन में बढ़ोतरी आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में GST कलेक्शन 7.3 फीसदी से बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल इसी दौरान यानी दिसंबर 2023 में GST कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये था.
सेंट्रल GST कलेक्शन
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय GST (CGST) कलेक्शन 32,836 करोड़ रुपये, राज्य GST (SGST) 40,449 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड GST (IGST) 47,783 करोड़ रुपये और सेस 11,471 करोड़ रुपये रहा था. GST कलेक्शन के मामले में नवंबर महीने में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये हो गया था.
वहीं पूरे साल में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में हुआ था. अप्रैल, 2024 में कुल 2.10 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ था. इससे इतर घरेलू ट्रांजेक्शन में GST कलेक्शन 8.4 फीसदी से बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया.
कितने GST रिफंड हुए जारी
पिछले साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर, 2024 के दौरान 22,490 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 31 फीसदी अधिक है. रिफंड को एडजस्ट करने के बाद नेट जीएसटी कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई. यह 3.3 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Published: January 1, 2025, 20:56 IST
Download Money9 App for the latest updates on Personal Finance.