स्लो इंटरनेट स्पीड
अगर आपके एंड्रॉइड (Android) फोन पर नो ‘इंटरनेट कनेक्शन’ (“no internet connection”) का मैसेज दिख रहा हो या आपका इंटरनेट धीमी गति से चल रहा हो तो समस्या कनेक्टिविटी की है. अगर आपका डेटा प्लान खत्म हो गया है तो बात अलग है. यहां आपको हम ऐसे पांच आसान तरीके बता रहे हैं जिससे कनेक्शन फिर से चालू किया जा सकता है और स्पीड को बेहतर किया जा सकता है.
फोन को रीस्टार्ट करें
रिस्टार्ट फोन का ऐसा फीचर है जो कई समस्याओं का इलाज है. ऐसे ही फोन को रीस्टार्ट करना कई बार इंटरनेट कनेक्शन की समस्या को भी हल कर सकता है. फोन को पावर ऑफ करें, कुछ सेकंड रुकें, और फिर वापस चालू करें. इससे कुछ हद तक समस्या ठीक हो सकती हैं और नेटवर्क को रीफ्रेश करने में मदद मिलती है. अगर फोन रीस्टार्ट नहीं करना चाहते हैं, तो “एयरप्लेन मोड” को ऑन करके तुरंत ऑफ कर दें. इससे नेटवर्क कनेक्शन रीस्टार्ट हो जाएगा.
फोन और ऐप्स को अपडेट करें
अगर आपके फोन का सॉफ्टवेयर पुराना है, तो यह नेटवर्क की स्पीड को धामी कर सकता है. फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखना जरूरी है ताकि आपको बग फिक्स और ऑप्टिमाइजेशन मिलते रहें. इससे कनेक्टिविटी में सुधार आ सकता है. सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि कोई नया अपडेट तो नहीं आया.
इसके लिए आप Settings > System Update में जाकर अपडेट चेक करें. अगर अपडेट है तो डाउनलोड करें.
साथ ही, ऐप्स को भी अपडेट करें ताकि वे आपके फोन के लेटेस्ट सिस्टम के साथ पूरी तरह से काम कर सकें.
ऐप्स का कैश क्लियर करें
फोन में ऐप्स और सिस्टम का कैश डेटा जमा हो जाता है, जो इंटरनेट स्पीड को स्लो कर सकता है. अपने वेब ब्राउजर और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स का कैश समय-समय पर क्लियर करें. साथ ही, अगर बहुत सारी ऐप्स बैकग्राउंड में खुली हैं, तो उन्हें बंद कर दें ताकि डेटा का ज्यादा इस्तेमाल ना हो.
डेटा यूसेज और बैकग्राउंड ऐप्स चेक करें
बहुत ज्यादा डेटा का इस्तेमाल या बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स भी नेटवर्क स्पीड को कम कर सकती हैं. Settings में जाकर डेटा यूसेज चेक करें कि कौन सी ऐप सबसे ज्यादा डेटा ले रही है. आप कुछ ऐप्स के लिए बैकग्राउंड डेटा लिमिट भी सेट कर सकते हैं, ताकि आपकी जरूरी ऐप्स को बेहतर स्पीड मिले.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के कैसे करें UPI ट्रांजेक्शन, 9 स्टेप में जानें पूरा प्रोसेस
नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें
अगर कनेक्टिविटी को लेकर फिर भी समस्या बनी है तो नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करने की कोशिश करें. इससे सभी नेटवर्क सेटिंग्स डिफॉल्ट में वापस आ जाएंगी, जिससे कई समस्याएं हल हो सकती हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जाएं:
Settings > System > Reset > Reset network settings पर जाएं और नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें.
इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा करने पर सेव की गई Wi-Fi और Bluetooth कनेक्शन हट जाते हैं तो आपको उन्हें दोबारा कनेक्ट करना होगा.
Published: November 11, 2024, 20:35 IST